Feedback readwhere feebdack
60 & ABOVE GENETIC THREADS 60 और उससे अधिक आनुवंशिक धागे
60 & ABOVE GENETIC THREADS 60 और उससे अधिक आनुवंशिक धागे

60 & ABOVE GENETIC THREADS 60 और उससे अधिक आनुवंशिक धागे

This is an e-magazine. Download App & Read offline on any device.

Preview

श्री गिरीश कुमार विठ्ठल, जो भारी जल बोर्ड, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक हैं और मेरे बहुत पुराने पारिवारिक मित्र भी हैं, मुझे अपने बड़े भाई से भी अधिक मानते हैं। मैं उनके अमूल्य योगदान के लिए हृदय से आभारी हूँ, जिन्होंने इस पुस्तक "Genetic Threads - Navigating Confidence in the Fabric of Life" को अंतिम रूप देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पांडुलिपि के संपादन में उनके असाधारण प्रयास इसे संवारने में बेहद मददगार रहे। कई बार जोड़ने, हटाने और संशोधन करने के बावजूद, इसकी गुणवत्ता को निखारने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वाकई प्रेरणादायक रही। श्री विठ्ठल ने कई तकनीकी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन दिया और जटिल विषयों को सरल भाषा में समझाने में मदद की, जिससे यह पुस्तक सभी पाठकों के लिए सहज और प्रभावी बनी । 
मैं अपने डॉक्टर मित्रों और अन्य सहयोगियों का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मेरे अनुभवों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रमाणित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। 
मैं श्री अशोक कुमार पटेल का भी हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरी डिक्टेशन को बड़े ही ध्यानपूर्वक लिखने और उस को टाइप करने में मेरी सहायता की। उनके समर्पण और धैर्य ने इस कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।